Encounter in Shopian: शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों (Security Forces) को बड़ी कामयाबी मिली है. आज (गुरुवार ) की सुबह शोपियां जिले (Shopian Encounter) में हुए मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों (Terrorist) को मार गिराया गया. फिलहाल अब भी सुगन एरिया (Sugan area) को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है और अपना सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. माना जा रहा है कि इस इलाके में कुछ और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं. सुरक्षाबलों को सुगन में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने पूरे इलाके को बुधवार को ही घेर लिया था. उसके बाद उन्होंने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो आतंकियों ने उनके उपर फायरिंग शुरू कर दी. जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों (Security Forces) को बड़ी कामयाबी मिली है. आज (गुरुवार ) की सुबह शोपियां जिले (Shopian Encounter) में हुए मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों (Terrorist) को मार गिराया गया. फिलहाल अब भी सुगन एरिया (Sugan area) को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है और अपना सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. माना जा रहा है कि इस इलाके में कुछ और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं. सुरक्षाबलों को सुगन में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने पूरे इलाके को बुधवार को ही घेर लिया था. उसके बाद उन्होंने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो आतंकियों ने उनके उपर फायरिंग शुरू कर दी. जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चला रखा है. इसमें सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी भी मिली है. लश्कर और जैश के कई बड़े आतंकी कमांडरों को अब तक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों की कार्रवाई से आतंकियों के मन खौफ बैठ गया है. लगातार मारे जा रहे आतंकियों के बाद उनके आकाओं ने बड़े हमले की साजिश को रचना शुरू कर दिया है. लेकिन उनके हर नापाक मंसूबों पर सुरक्षाबलों ने पानी फेर दे रहे हैं.
गौरतलब हो कि इससे पहले दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने घात लगाकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के गस्त दल पर हमला कर दिया था. इस आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए थे और अन्य तीन घायल हो गए. बता दें कि हमला उस वक्त हुआ, जब पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान गश्त कर रहे थे. जवानों पर हमला पंपोर के कंडाल इलाके में हुआ.