Good News! वैष्णो देवी और भैरोनाथ मंदिर के बीच पैसेंजर रोपवे का किया जा रहा है ट्रायल, क्रिसमस से भक्त उठा सकेंगे इस सुविधा का लाभ
क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को भक्तों को खास तोहफा मिलने जा रहा है. अब भैरोनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालु रोपवे यानी केबल कार से जा सकेंगे. बता दें कि वैष्णो देवी मंदिर से भैरोनाथ मंदिर के बीच पैसेंजर रोपवे का ट्रायल किया जा रहा है, जिसके बाद क्रिसमस से आम भक्त भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
जम्मू- कश्मीर: हर साल लाखों की तादात में भक्त माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दर्शन के लिए उनके दरबार में पहुंचते हैं. ऊंचे पहाड़ों पर स्थित माता रानी के दरबार तक पहुंचने का रास्ता बहुत कठिन माना जाता है. यहां जाने वाले लोग पैदल लंबी चढ़ाई चढ़कर जाते हैं या फिर घोड़े पर सवार होकर जाते हैं. वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) के दर्शन करने के बाद भैरोनाथ के मंदिर के दर्शन करना अनिवार्य माना जाता है, लेकिन माता के मंदिर से भैरोनाथ मंदिर (Bhairon Temple) तक का रास्ता तय करना बेहद कठिन माना जाता है. भैरो घाटी तक खड़ी चढ़ाई होने की वजह से भक्तों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
अब जल्द ही भक्तों की यह समस्या दूर होने वाली है, क्योंकि क्रिसमस (Christmas) के मौके पर यानी 25 दिसंबर को भक्तों को खास तोहफा मिलने जा रहा है. अब भैरोनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालु रोपवे यानी केबल कार से जा सकेंगे. बता दें कि वैष्णो देवी मंदिर से भैरोनाथ मंदिर के बीच पैसेंजर रोपवे का ट्रायल किया जा रहा है, जिसके बाद क्रिसमस से आम भक्त भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
बताया जा रहा है कि इस रोपवे सेवा (Rope way Service) की शुरुआत होने से भक्तों की संख्या में इजाफा होगा और रोपवे के ट्रायल के बाद 25 दिसंबर को इसका उद्घाटन माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन व राज्यपाल करेंगे. बता दें कि इस योजना को पूरा करने में चार साल का समय लगा है और इसमें 75 करोड़ का खर्च आया है. यह भी पढ़ें: Navratri 2018: कैसे हुई थी देवी दुर्गा की उत्पत्ति, जानें इससे जुड़ी दिलचस्प पौराणिक कथा
गौरतलब है कि इस सेवा के शुरु हो जाने के बाद अगर आप वैष्णो देवी दरबार से भैरोनाथ मंदिर तक रोपवे से यात्रा करते हैं तो आपको इसके लिए महज 100 रुपए खर्च करने होंगे और 4-5 मिनट में भक्त मंदिर तक पहुंच सकेंगे. इसमें एक समय में 42 यात्री जा सकेंगे.