Encounter In Baramulla District: जम्मू कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में कुल तीन आतंकी (Terrorists) अब तक मारे गए हैं. जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बारामूला डिस्ट्रिक (Baramulla District) के पट्टन (Pattan) इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. वहीं, इस मुठभेड़ के दौरान अब तक कुल तीन आतंकी मारे गए हैं. इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी घायल हो गया है. बता दें कि पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ शुरू हो गई. पिछले 12 घंटों में कश्मीर में ये दूसरा एनकाउंटर हुई.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में कुल तीन आतंकी (Terrorists) अब तक मारे गए हैं. जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बारामूला डिस्ट्रिक (Baramulla District) के पट्टन (Pattan) इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. वहीं, इस मुठभेड़ के दौरान अब तक कुल तीन आतंकी मारे गए हैं. इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी घायल हो गया है. बता दें कि पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ शुरू हो गई. पिछले 12 घंटों में कश्मीर में ये दूसरा एनकाउंटर हुई.
बता दें कि पिछले सप्ताह में पुलवामा जिले में शनिवार को आतंकवादियों के साथ एक मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना का जवान शहीद हो गया था, जबकि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया था. मारे गए आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद आदि सामग्री बरामद हुई थी. जम्मू-कश्मीर में फिलहाल सेना का ऑपरेशन क्लीन चालू है.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि पिछले कुछ महीनों में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान आतंकियों की कमर तोड़ दी है. जिसके बाद से आतंकी झल्लाएं हुए हैं. जिसके बाद से ही आतंकी हमला करने की फिराक में हैं. इसी कड़ी में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अगस्त महीने में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने कहा था कि अवंतीपोरा के ताकिया गुलाबबाग त्राल इलाके में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर सेना और सीआरपीएफ ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया था.