Army Soldier, Terrotist Killed In Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर, 1 आतंकी ढेर; एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की नापाक हरकत कम होने का नाम नहीं ले रही है. सुरक्षाबलों की तरफ से इन आतंकियों को समय-समय पर करार जवाब दिया जाता रहा है बावजूद इसके आतंकी अपने नापाक इरादों को पूरा करने की कोशिश में जुटे रहे हैं. इसी बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबालों के बीच फिर मुठभेड़ की खबर है.

भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों की नापाक हरकत कम होने का नाम नहीं ले रही है. सुरक्षाबलों की तरफ से इन आतंकियों को समय-समय पर करार जवाब दिया जाता रहा है बावजूद इसके आतंकी अपने नापाक इरादों को पूरा करने की कोशिश में जुटे रहे हैं. इसी बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबालों के बीच फिर मुठभेड़ की खबर है. पुलवामा जिले (Pulwama) के कामराजीपोरा में सेब के बागान में आज सुबह करीब दो आतंकियों की खबर के बाद सुरक्षाबालों ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी की खबर है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कश्मीर जोन पुलिस के हवाले से बताया कि इस एनकाउंटर में एक अज्ञात आंतकी के मारे जाने की खबर है. इसके साथ ही एक जवान भी शहीद हुआ है. भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने बताया कि  AK के साथ ग्रेनेड और ऐसी बाकी चीजें बरामद की गईं. सर्च ऑपरेशन चल रहा है. फिलहाल एनकाउंटर जारी है. यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षा बालों के बीच मुठभेड़ जारी, सेना ने की इलाके की घेराबंदी

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि इससे पहले भारतीय सेना के जवानों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से हो रही घुसपैठ को नाकाम किया था. इस दौरान एक आतंकी मारा गया था. जबकि दो घायल हुए थे. सुरक्षाबलों ने मौके से एक एके -47 असाल्ट राइफल, दो एके -47 मैगजीन सहित खाने का सामान बरामद किया था.

Share Now

\