श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) से आर्टिकल-370 (Article-370) के प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद से आतंकी घाटी में दहशत फैलाने के लिए ट्रक चालकों को निशाना बना रहे है. ताजा घटना पुलवामा (Pulwama) जिले के त्राल (Tral) इलाके से सामने आई है. जहां आतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों के लिए एक ट्रक को आग लगाकर तबाह कर दिया.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि त्राल के अमीराबाद गांव में रविवार रात आतंकियों ने एक ट्रक में आग लगा दी. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. यह ट्रक बाहर से कश्मीर घाटी में किसी काम से आया था. फिलाहल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, बारामूला से 5 सक्रिय आतंकियों को दबोचा
इससे पहले यूरोपीय संघ के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के दौरे से ठीक एक दिन पहले 28 अक्टूबर को अनंतनाग जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी थी. आर्टिकल-370 के प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद से कश्मीर में यह चौथी घटना है जब किसी ट्रक चालक की हत्या की गई है.
Jammu and Kashmir: A truck was set ablaze by terrorists late last night in Amirabad village of Tral. No casualties were reported. pic.twitter.com/w2I63oSvr5
— ANI (@ANI) November 17, 2019
पुलिस ने इस संबंध में बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बिजबेहरा के कानिलवान इलाके में आतंकियों ने ट्रक ड्राइवर नारायण दत्त पर गोलियां चलाई. जिससे उधमपुर के कटरा निवासी दत्त की मौके पर ही मौत हो गई. आतंकियों ने 24 अक्टूबर को शोपियां जिले में दो गैर-कश्मीरी ट्रक ड्राइवरों की हत्या की थी.
इसके अलावा एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक सहित दो आतंकियों ने 14 अक्टूबर को राजस्थान के नंबर वाले एक ट्रक के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी और शोपियां जिले में एक बाग मालिक पर हमला किया था. इसके दो दिनों बाद पंजाब के सेब व्यापारी चरणजीत सिंह की भी आतंकियों ने हत्या कर दी थी.
उल्लेखनीय है कि घाटी में दहशत कायम रखें के लिए आतंकी शिक्षण संस्थानों को भी नहीं बख्श रहे है. बीते 1 नवंबर को आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में एक स्कूल इमारत पर पेट्रोल बम फेंका था. घटना के दौरान स्कूल में 10वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही थी. गलीमत रही कि इस हमले की चपेट में कोई छात्र नहीं आया.