श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर एक बार फिर आतंकियों ने नापाक हरकत करते हुए पुलिस के जवानों पर हमला किया. इस आतंकी हमले में सेना का एक जवान कॉन्स्टेबल तनवीर अहमद शहीद हो गए. बता दें कि सूबे में राज्यपाल शासन के पहले दिन ही पुलिस पर आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलांदर के निकट पुलिस के एक वाहन पर गोलीबारी कर दी. इस घटना में तनवीर अहमद बुरी तरह घायल हो गए और अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन वहां उनकी मौत हो गई.
वहीं इस घटना के बाद सेना और पुलिस के जवानों पूरे इलाके को घेर लिया है. उनकी तलाश में अब सेना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बता दें कि डीजीपी एसपी वैद ने संकेत दिया है कि राज्यपाल शासन के बाद पुलिस को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करना सरल हो जाएगा. सेना प्रमुख ने भी इशारा किया था कि फ्री हैण्ड होकर सेना अपना काम करेगी.
#JammuAndKashmir: Police constable Tanveer Ahmad who was injured in terrorist attack on police party in Pulwama's Kandizal succumbs to his injuries (File pic) pic.twitter.com/nqS7JbZTks
— ANI (@ANI) June 20, 2018
गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी के अलग होने के बाद अब सूबे में राज्यपाल शासन लागू हो गया है. बता दें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार सुबह इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने की मंजूरी दी. जिसके बाद अब प्रशासनिक फेरबदल भी होना शुरू हो गया है.