जम्मू कश्मीर: शोपियां में आतंकियों ने महिला SPO को घर के बाहर मारी गोली, मौत
गंभीर हालत में एसपीओ खुशबु को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने दिनदहाड़े एक महिला विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) को उनके घर के बाहर गोली मार दी. जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बताया कि शोपियां जिले के वेहिल (Vehil) इलाके में एसपीओ खुशबु जान को आतंकवादियों ने गोली मार दी. गंभीर हालत में एसपीओ खुशबु को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जम्मू और कश्मीर पुलिस ने कहा कि हम इस भीषण आतंकी कृत्य की निंदा करते हैं और इस दुखद घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं.
पुलिस ने कहा कि इस मामले में एक केस दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि शोपियां जिले में ही सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 27 फरवरी को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए थे. इस मुठभेड़ के दौरान किसी भी नागरिक या सुरक्षा बल के कर्मियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था. यह भी पढ़ें- भारतीय सेना ने म्यांमार के साथ मिलकर की एक और 'सर्जिकल स्ट्राइक', उग्रवादी समूह अराकान आर्मी के सदस्यों पर की कार्रवाई
आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद मामेंदर गांव में राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा संयुक्त अभियान शुरू किया गया था.