देशभर में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की रौनक दिख रही है. जम्मू- कश्मीर (Jammu-Kashmir) में भी इस रंग में रंग दिखा. जम्मू-कश्मीर में एक ओर जगह स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर हैं तो वहीं दूसरी ओर रक्षाबंधन का त्योहार भी उत्साह से मनाया जा रहा है. यहां उधमपुर में स्कूली बच्चों ने आईटीबीपी (Indo-Tibetan Border Police) की 15वीं बटालियन के साथ भाई-बहन के प्यार का त्योहार मनाया. छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने आईटीबीपी के जवानों ने हाथ में राखियां बांधी. न्यूज एजेंसी ANI ने इसकी तस्वीरें जारी की है.
कठुआ में भी स्कूली बच्चों ने जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाया. कठुआ जिले के स्कूली बच्चों ने सुरक्षाबल के जवानों हाथों में राखी बांधकर खुशियां बांटी. जम्मू-कश्मीर से सामने आई यह तस्वीर अपने आप में बहुत कुछ बयां करती है. स्कूली बच्चे अमन-शांति और प्यार का संदेश दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने फिर दोहरायी कश्मीर जाने की मांग, गवर्नर सत्यपाल मलिक से पूछा- कब आ सकता हूं
उधमपुर में आईटीबीपी के जवानों के साथ रक्षाबंधन-
UDHAMPUR: School students visited the 15th Battalion of the Indo-Tibetan Border Police (ITBP) today & celebrated #RakshaBandhan with security personnel. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/1wYNgsy32m
— ANI (@ANI) August 14, 2019
कठुआ में सुरक्षाबलों के जवानों के साथ रक्षाबंधन-
KATHUA: School students in the district celebrate #RakshaBandhan with security personnel. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/q5Qp9xg39D
— ANI (@ANI) August 14, 2019
इस बार का स्वतंत्रता दिवस जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के लिए खास होगा. मोदी सरकार द्वारा धारा 370 खत्म करने के बाद यह पहला मौका है जब दिल्ली के लाल किले से लेकर श्रीनगर के लाल चौक तक जश्न-ए-आजादी की तैयारियां परवान पर हैं. अनुच्छेद 370 से आजादी मिलने के बाद जम्मू कश्मीर में इस बार का 15 अगस्त बेहद खास है. मंगलवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में स्वतंत्रता दिवस समारोहों का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस शांति पूर्वक मनाने के लिए घाटी के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है.