श्रीनगर, 5 दिसम्बर : श्रीनगर में एक सप्ताह से ज्यादा समय के बाद न्यूनतम तापमान बढ़ने के कारण रविवार को मैदानी इलाकों में बारिश हुई, जबकि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई. मौसम विभाग (एमईटी) के एक अधिकारी ने कहा, "द्रास-कारगिल इलाके और कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई."'
अधिकारी ने कहा, "श्रीनगर सहित कश्मीर के मैदानी इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है." "श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान 0.6, पहलगाम में 2.7 और गुलमर्ग में माइनस 1.4 दर्ज किया गया." यह भी पढ़ें : विदेश की खबरें | क्या आपका बच्चा सुई लगवाने से डरता है? कोविड टीका लगवाने के लिए बच्चे को देना होगा सकारात्मक अनुभव
लद्दाख के द्रास शहर में शून्य से 5.1, लेह में शून्य से 3.6 नीचे, जबकि कारगिल के मापदंडों का इंतजार है. अधिकारी ने कहा, "जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 13.6, कटरा में 12.7, बटोटे में 7.5, बनिहाल में 7.8 और भद्रवाह में 7.1 रहा है."