Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस ने हथियार, गोला-बारूद किया बरामद
पुलिस (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर, 12 अप्रैल : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग जिले में एक वाहन से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए. वाहन चालक चेकपोस्ट पार्टी को देखकर वहां से फरार हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दूरु तहसील के महमोदाबाद क्षेत्र में रात में दबिश पर तैनात स्थानीय पुलिस की टीम ने कार को देखा.

"इससे पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस टीम ने हवा में कुछ गोलियां चलाईं. चालक कार को छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया." यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में लश्कर का आतंकवादी ढेर

सूत्रों ने कहा, "जब वाहन की जांच की गई, तो पुलिस ने एक एके -56 राइफल, 2 मैगजीन, 2 पिस्तौल, 3 पिस्टल मैगजीन, 6 ग्रेनेड, 44 एके-47 राउंड और 9 एमएम गोला-बारूद के 58 राउंड बरामद किए." सूत्रों ने बताया कि ये घटना आधी रात के बाद की है.