जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में आतंकियों ने घात लगाकर की फायरिंग, पुलिसकर्मी राशिद डार शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने कायराना हरकत का परिचय देते हुए सुरक्षाबलों पर हमला किया. इस आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी राशिद डार शहीद हो गए. वहीं इस घटना के बाद जैसे ही जवान पलटवार करते आतंकी अंधेरे का फायदा लेकर भाग निकले. वहीं इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. जिसके बाद उन्होंने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है किस हमले में कितने आतंकी शामिल हैं. बता दें कि पिछले कुछ महीनों से लगातार सुरक्षाबल आतंकियों को ढेर करते आ रहे हैं. जिसके बाद उनके अंदर खौफ हो गया है. फिलहाल इस घटना को किस संगठन ने दिया अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits-ANI)

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने कायराना हरकत का परिचय देते हुए सुरक्षाबलों पर हमला किया. इस आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी राशिद डार शहीद हो गए. वहीं इस घटना के बाद जैसे ही जवान पलटवार करते आतंकी अंधेरे का फायदा लेकर भाग निकले. वहीं इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. जिसके बाद उन्होंने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है किस हमले में कितने आतंकी शामिल हैं. बता दें कि पिछले कुछ महीनों से लगातार सुरक्षाबल आतंकियों को ढेर करते आ रहे हैं. जिसके बाद उनके अंदर खौफ हो गया है. फिलहाल इस घटना को किस संगठन ने दिया अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल इस घटना से जुड़ी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के पखेरपोरा इलाके में एक नाके पर से आतंकवादियों के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया था. तीनों के पास से एके -47 के 20 कारतूस, दो डेटोनेटर और हिजबुल मुजाहिदीन के 15 पोस्टर समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.

ANI का ट्वीट:- 

वहीं कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे. एक खुफिया इनपुट मिलने के बाद सेना और सीआरपीएफ की टुकड़ियों ने साथ मिलकर कुलगाम के चिमर गांव में शुक्रवार तड़के ऑपरेशन शुरू किया था. इसमें टीम ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था. (आईएएनएस इनपुट)

Share Now

\