जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव 2018: चौथे चरण के तहत मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इस दौरान 5,470 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें से 339 सरपंच और 1,749 पंच सीटों के लिए हैं. वहीं, इस चरण में 99 सरपंचों और 969 पंचों को निर्विरोध चुन लिया गया. सरपंच निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 4,72,160 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

चौथे चरण का मतदान शुरू ( फोटो क्रेडिट: ANI )

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) पंचायत चुनाव (Panchayat elections) के चौथे चरण के तहत मंगलवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया. राज्य के 2,618 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है, जिनमें से 639 कश्मीर में जबकि 1,979 जम्मू में हैं. मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हुई और यह दोपहर दो बजे समाप्त होगी. निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि इस चरण में 777 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील निर्धारित किया गया है, जिनमें से 571 कश्मीर और 206 जम्मू में हैं.

इस दौरान 5,470 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें से 339 सरपंच और 1,749 पंच सीटों के लिए हैं. वहीं, इस चरण में 99 सरपंचों और 969 पंचों को निर्विरोध चुन लिया गया. सरपंच निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 4,72,160 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जबकि पंच के लिए 3,32,503 मतदाता हैं. मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र के बारे में अवगत कराने के लिए फोटो वोटर स्लिप वितरित कर दी गई है.

पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 17 नवंबर को हुआ था जिसमें कुल 74.1 फीसदी मतदान हुआ था. कश्मीर में 64.5 प्रतिशत और जम्मू में 79.4 फीसदी मतदान हुआ था. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ था जिसमें कुल 71.1 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस चरण में जम्मू में 80.4 प्रतिशत और कश्मीर में 52.2 फीसदी मतदान हुआ था. तीसरे चरण के चुनाव में कुल 75.2 फीसदी वोट पड़े थे जिसमें कश्मीर में 55.7 प्रतिशत और जम्मू में 83 फीसदी मतदान शामिल था. ( एजेंसी इनपुट )

Share Now

\