पाकिस्तान ने फिर दिखाई भारत को आंख, PAK ने चौथे दिन भी सीमा पर किया सीजफायर उल्लंघन, सेना ने दिया करारा जवाब
गौरतलब हो कि इससे पहले पाक ने रविवार को सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन (violates ceasefire) किया था. पाक सेना ने पुंछ जिले के करमारा इलाके में भारतीय चौकियों और रेजिडेंशियल इलाकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी
पाकिस्तान अपनी नाकाम हरकतों से कभी बाज नहीं आने वाला है. एक बार फिर पाक ने बता दिया कि दुनिया के सामने तो मीठी बोली बोलता है लेकीन पीठ पीछे कैसे घात लगाकर छुरा घोंपता है. पाकिस्तानी (Pakistan) सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले (Rajouri district) में नियंत्रण रेखा अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद सेना ने भी जवाबी कर्रवाई करते हुए पलटवार किया और दोनों के बीच सोमवार को भारी गोलीबारी हुई.
रक्षासूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना और नागरिक सुविधाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने स्वचालित हथियारों व मोर्टार का इस्तेमाल किया. इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से नौशेरा सेक्टर के पीर बदासेर, लाम, केरी पुखरनी में करीब सुबह 9.30 बजे अकारण गोलीबारी की गई. जिसके बाद सेना ने भी पाक को करारा जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें:- कब सुधरेगा पाकिस्तान? कुलभूषण जाधव को बताया 'रॉ एजेंट'
गौरतलब हो कि इससे पहले पाक ने रविवार को सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन (violates ceasefire) किया था. पाक सेना ने पुंछ जिले के करमारा इलाके में भारतीय चौकियों और रेजिडेंशियल इलाकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी. जिसके बाद भारतीय सेना ने भी पलटवार करते हुए पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था. वहीं शुक्रवार को भी कुपवाड़ा में एलओसी से सटे जमगुंड इलाके में दो जेसीओ स्नाइपर शॉट से शहीद हो गए थे.