नई दिल्ली: जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) का दंस झेल रही है और इससे बाहर निकले की कोशिश कर रही है, वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) अब भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जी हां जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले के शाहपुर सेक्टर (Shahpur Sector) में बुधवार यानि आज लगभग देर दोपहर 3:40 PM पर पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने बीते रविवार को देर रात जम्मू-कश्मीर के बालाकोट और मंजाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया था. इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे थे. बाद में पाक ने राजौरी में मंजाकोट क्षेत्र को भी निशाना बनाया. जिस पर भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की थी.
यह भी पढ़ें- सेना की पश्चिमी कमान के प्रमुख ने सैन्य तैयारियों का लिया जायजा
इससे पहले आज आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू (Riyaz Naikoo) को ढेर कर दिया. आतंकी रियाज नायकू अपने 2 से 3 आतंकीयों के साथ शिकंजे में फंस गया था. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उसे सरेंडर करने के लिए ललकारा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी.
Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Shahpur sector of Poonch district at about 1540 hours today.
— ANI (@ANI) May 6, 2020
इसके पश्चात् सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया और इंटरनेट सेवा बंद करा दी, और सर्च ऑपरेशन जारी रखा. इस दौरान आतंकी रियाज नायकू का सेना ने किस्सा खत्म कर हिजबुल मुजाहिदीन की कमर तोड़ दी. रियाज नायकू की तलाश लंबे समय से सुरक्षाबलों को थी.
यह भी पढ़ें- हंदवाड़ा में वीर जवानों की शहादत के बाद शिवसेना ने की सर्जिकल स्ट्राइक की मांग
कश्मीर का मोस्ट वांटेड उग्रवादी और हिजबुल प्रमुख रियाज नाइकू पुलवामा जिले के बेगपोरा का रहने वाला था. सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पोस्टर बॉय और कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद रियाज नाइकू ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर के रूप में कमान संभाली थी. रियाज नायकू को पूरी घाटी में हिजबुल का कमांडर माना जाता था.