जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकवादी (Terrorist) किसी बड़े हमले की फिराक में हैं. इस बात कि जानकारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षाबलों को कई बार दी है. क्योंकि जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंवादियों का सफाया करना जो शुरू किया है, उससे आतंकियों में बौखलाहट है. लगातार हमले की फिराक में आए आतंकी सुरक्षाबलों के निशाना बन रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से सुरक्षाबलों ने बडगाम (Budgam) के चरार-ए-शरीफ इलाके ( Chrar-i-Sharief Area) में पिछले 12 घंटों से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया है. फिलहाल अभी पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है और अपना सर्च ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि सुरक्षाबलों को सोमवार को इनपुट मिला था कि बडगाम के चरार-ए-शरीफ इलाके में कुछ आतंकवादी छिपे हैं. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पलटवार कर 12 घंटे बाद एक आतंकी को ढेर कर दिया. फिलहाल अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि इस इलाके में कितने आतंकी छिपे हैं. सुरक्षाबल सर्च कर रहे हैं.
ANI का ट्वीट:-
Jammu and Kashmir: One unidentified terrorist neutralised by security forces in an ongoing encounter in Chrar-i-Sharief area of Budgam
— ANI (@ANI) September 22, 2020
बड़े हमले की फिराक में लश्कर
बता दें कि जम्मू क श्मीर में ठंड का मौसम शुरू होने से पहले पाकिस्तान में बैठे आतंकी भारत में घुसपैठ करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसको लेकर खुफिया विभाग ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को आगाह किया है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने 12 जिहादियों को ट्रेनिंग दे कर भारत में घुसपैठ करने के लिए तैयार किया है. इन जिहादियों को लाइन ऑफ कंट्रोल से भारत में घुसपैठ करा कर पाकिस्तान एक्शन बोर्डर टीम ने भारतीय आर्मी पोस्ट पर बड़े हमले की योजना बनाई है.