J-K: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, शोपियां मुठभेड़ में JeM कमांडर सज्जाद अफगानी ढेर, शनिवार से चल रहा था ऑपरेशन

जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर सज्जाद अफगानी शोपियां मुठभेड़ में ढेर हो गया है. वह आतंकवाद के लिए नए युवाओं की भर्ती करने में शामिल था.

भारतीय सेना/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर सज्जाद अफगानी (Sajjad Afghani) शोपियां मुठभेड़ (Shopian Encounter) में ढेर हो गया है. वह आतंकवाद के लिए नए युवाओं की भर्ती करने में शामिल था. जबकि शोपियां के रावलपोरा में में हुए इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक और आतंकी भी मारा गया है. सुरक्षाबलों को मुठभेड़ स्थल से एके-47 राइफल और यूएसए में बनी राइफल की एम-4 कार्बाइन मिली है. Jammu Kashmir: ये हैं घाटी के 9 मोस्ट वांटेंड आतंकी, जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने वाले दहशतगर्दों का पोस्टर जारी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रावलपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में विशेष सूचना पर शनिवार को शुरू हुई मुठभेड़ सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रही. आतंकियों द्वारा गोलीबारी किए जाने के बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और भीषण मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि पूरी रात शांति रहने के बाद सुबह दोनों ओर से फिर से गोलीबारी हुई, जिसमें दो आतंकी मारे गए.

शोपियां मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर आतंकवादी सज्जाद अफगानी को मार गिराने के लिए आईजीपी कश्मीर ने शोपियां पुलिस और सुरक्षाबलों को बधाई दी है. इस भीषण मुठभेड़ में कुल दो आतंकी मारे गए हैं. पुलिस, सेना के 34 आरआर और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई चल रही है.

पुलिस ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान, आतंकवादियों की उपस्थिति का पता चलने के बाद, उन्हें आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया. हालांकि, आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके खिलाफ जवाबी कार्रवाई की गई. अंधेरे के कारण ऑपरेशन रोक दिया गया था. हालांकि, रात भर कॉर्डन बरकरार रहा.

पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद, जिसमें अमेरिका निर्मित एम 4 कार्बाइन राइफल और अन्य हानिकारक सामग्री शामिल है, बरामद किए गए हैं. सभी बरामद सामानों को आगे की जांच के लिए रिकॉर्ड में लिया गया है. मुठभेड़ के दौरान रविवार को तीन घरों में आग लग गई, जबकि कुछ बदमाशों ने ऑपरेशन को बाधित करने की कोशिश की और मुठभेड़ स्थल के पास कानून व्यवस्था की समस्या पैदा कर दी. इस दौरान कुछ बदमाश घायल भी हुए. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\