Holi 2019: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के जवानों ने मनाया होली का त्योहार, मस्ती में झूमते आए नजर, देखें Video
भारतीय सेना के जवान भी होली का यह पावन पर्व बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाते नजर आए. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय सेना के जवानों पर भी होली की खुमारी दिखी और वे मस्ती में नाचते-गाते हुए नजर आए.
Holi 2019: पूरे हिंदुस्तान (India) में रंगों का त्योहार (Festival of colors) होली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. होलिका दहन (Holika Dahan) के बाद से ही रंग लगाने का सिलसिला शुरु हो गया और 21 मार्च की सुबह से ही हर कोई रंग-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली (holi) की बधाई देने लगा. देशभर में होली का यह पावन पर्व अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जा रहा है. रंगों का यह त्योहार वसंत और समाज में सौहार्द स्थापित करने का उत्सव माना जाता है. क्या बच्चे, क्या बूढ़े हर कोई होली की मस्ती में सराबोर होकर इस पर्व का आनंद उठा रहा है. ऐसे में भला सरहद की रक्षा करने वाले देश के वीर जवान कैसे पीछे रह जाते.
जी हां, भारतीय सेना (Indian Army) के जवान भी होली का यह पावन पर्व बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाते नजर आए. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले (Poonch) में भारतीय सेना के जवानों पर भी होली की खुमारी दिखी और वे मस्ती में नाचते-गाते हुए नजर आए. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से सेना के जवान रंग खेल रहे हैं और मस्ती में झूमते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देखें जवानों की मस्ती भरी होली-
देश के वीर जवान अपने परिवार से दूर दुश्मनों से देश की रक्षा में तैनात रहते हैं. ये देश की रक्षा करते हैं तभी इस देश के लोग सुकून से सोते हैं, सारे पर्व और त्योहार का आनंद अपने परिवार के साथ उठाते हैं. ऐसे में हमेशा देश की सेवा में तत्पर रहने वाले इन जवानों को होली खेलते देख यकीनन हर हिंदुस्तानी को खुशी का एहसास हो रहा होगा. यह भी पढ़ें: Happy Holi 2019: अबीर-गुलाल, टमाटर और फूलों से देशभर में जमकर खेली जा रही है होली, तस्वीरों और वीडियो में देखें इस त्योहार के अनोखे रंग
बता दें कि होली के इस पावन अवसर पर एक ओर जहां देश में हर कोई रंगों के इस त्योहार का आनंद उठा रहा है तो वहीं पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जानकारी के मुताबिक होली के इस अवसर पर पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से लगी अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया.
उधर, जम्मू-कश्मीर स्थित सोपोर के वारपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी बीच सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी शुरु हो गई. जिसके बाद मुठभेड़ स्थल पर भीड़ को जुटने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर पूरे इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं.