जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले, अलगाववादी हुर्रियत नेता सरकार से बातचीत के लिए तैयार
जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satypal Malik) ने शनिवार को कहा कि अलगाववादी हुर्रियत नेता सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satypal Malik) ने शनिवार को कहा कि अलगाववादी हुर्रियत नेता सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं. सीमावर्ती निवासियों को फ्री-टू-एयर दूरदर्शन सेट-टॉप बॉक्स के वितरण के दौरान श्रीनगर में एक कार्यक्रम में मलिक ने कहा कि पहले यही हुर्रियत नेता बातचीत करने को लेकर अपने दरवाजे बंद कर देते थे, लेकिन अब सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं.
वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक के शुक्रवार के बयान का जिक्र करते हुए जिसमें उन्होंने कश्मीरी युवाओं के बीच ड्रग के बढ़ते खतरे पर चिंता व्यक्त की थी, राज्यपाल ने इसे स्वागत योग्य वक्तव्य करार दिया.
संबंधित खबरें
पश्चिम बंगाल में मिले निपा वायरस के मामले, क्या है राज्य सरकार की तैयारियां?
ग्वालियर में वॉल पेंटिंग पर अश्लील निशान, क्या कला में भी सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं?
PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन
Maharashtra Haj Committee: महाराष्ट्र हज कमेटी में पहली बार गैर-मुस्लिम CEO की नियुक्ति, फैसले पर मुस्लिम समुदाय के संगठनों ने जताई आपत्ति
\