Jammu and Kashmir: किश्तवाड़ से हिजबुल मुजाहिदीन का तीसरा आतंकी गिरफ्तार, डोडा में आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू डिवीजन के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों ने हिजबुल-मुजाहिदीन के एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी के पास से एक ग्रेनेड, 30 जिंदा राउंड के साथ एके-47 राइफल की एक मैगजीन बरामद की गई है.

भारतीय सेना (Photo Credits IANS)

श्रीनगर: जम्मू डिवीजन के किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले में सुरक्षाबलों ने हिजबुल-मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी के पास से एक ग्रेनेड, 30 जिंदा राउंड के साथ एके-47 राइफल की एक मैगजीन बरामद की गई है. इससे पहले ही हिजबुल-मुजाहिदीन के दो आतंकी जिले में गिरफ्तार किए गए थे. बता दें कि शुक्रवार को पुलिस को इलाके में आतंकी के सक्रिय होने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस, सेना की 17-RR (राष्ट्रीय राइफल्स) और CRPF की 52-बटालियन की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया था. Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर हमले की साजिश रच रहा पाकिस्तानी आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर.

गिरफ्तार आतंकी की पहचान मुजमिल हुसैन शाह के रूप में हुई है, जो कि मीरना पतिमहल्ला पालमार, किश्तवाड़ जिले का निवासी है. वह कुछ दिन पहले पतिमहल्ला पालमार के कुलना वन क्षेत्र से आतंकवादी रैंक में शामिल हुआ था. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. आतंकी से पूछताछ व आगे की कार्रवाई जारी है.

बड़ी संख्या में हथियार बरामद

डोडा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ 

इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को डोडा (Doda) जिले के टांटा जंगल में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए विशेष अभियान समूह (SOG) और अन्य सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने तहसील कहारा के टांटा वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया और हथियारों का जखीरा जब्त किया.

डोडा के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अब्दुल कयूम ने बताया कि उनकी टीम ने टांटा जंगल में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और हथियार समेत गोला-बारूद बरामद किया.

Share Now

\