Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में ग्रेनेड हमला, सीआरपीएफ के 4 जवान, 1 नागरिक घायल

जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को एक आतंकवादी ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के एक जूनियर अधिकारी सहित चार सीआरपीएफ जवान घायल हो गए. अधिकारियों के अनुसार, हमले में एक नागरिक भी घायल हुआ है.

प्रतिकात्मका तस्वीर (फाइल फोटो )

श्रीनगर, 30 जुलाई : जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला जिले में शुक्रवार को एक आतंकवादी ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के एक जूनियर अधिकारी सहित चार सीआरपीएफ जवान घायल हो गए. अधिकारियों के अनुसार, हमले में एक नागरिक भी घायल हुआ है. पुलिस ने बताया कि बारामूला कस्बे के खानपोरा इलाके में आज (शुक्रवार) सीआरपीएफ के एक दल पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया.

पुलिस ने कहा, इस ग्रेनेड विस्फोट में एक सहायक उप-निरीक्षक और तीन जवानों सहित सीआरपीएफ के कुल चार जवान घायल हो गए. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस के 13 सेवारत, 14 सेवानिवृत्त अधिकारियों को आईपीएस में शामिल करने की सिफारिश

बयान में कहा गया है, एक नागरिक को भी र्छे लगे हैं और वह घायल हुआ है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने कहा, इलाके को तलाशी के लिए घेर लिया गया है.

Share Now

\