Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आमतौर पर 26 तक रहेगा शुष्क मौसम

कश्मीर में शुक्रवार को रात का तापमान हिमांक बिंदु से नीचे रहा. मौसम कार्यालय ने 26 फरवरी तक आमतौर पर शुष्क मौसम का अनुमान लगाया है.

श्रीनगर, 23 फरवरी : कश्मीर में शुक्रवार को रात का तापमान हिमांक बिंदु से नीचे रहा. मौसम कार्यालय ने 26 फरवरी तक आमतौर पर शुष्क मौसम का अनुमान लगाया है.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि "26 फरवरी तक मौसम में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है, इस अवधि के दौरान जम्मू-कश्मीर में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा" श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 2.6, गुलमर्ग में माइनस 10 और पहलगाम में माइनस 9.5 डिग्री रहा. यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले आज अपने संसदीय क्षेत्र को पीएम मोदी देंगे उपहार

लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 18.6, कारगिल में माइनस 22.2 और द्रास में माइनस 25 डिग्री रहा. जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 6, कटरा में 5.6, बटोटे में 0.2, भद्रवाह में माइनस 2.4 और बनिहाल में माइनस 1.6 डिग्री रहा.

Share Now

\