जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादियों को किया ढेर
सेना को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर जानकारी मिली थी. जिसके बाद सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू किया और पूरे इलाके को घेर लिया और उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के किल्लोरा में भारतीय सेना ने मुठभेड़ के दौरान 5 आतंकियों को मार गिराया. सेना को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर जानकारी मिली थी. जिसके बाद सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू किया और पूरे इलाके को घेर लिया और उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. सेना ने शुक्रवार को भी एक आतंकी को मार गिराया था. फिलहाल अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि मारे गए आतंकीयों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वहीं सेना इसे एक बड़ी कामयाबी मान रही है.
वहीं शुक्रवार को सोपोर में को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जबकि सेना का एक जवान शहीद हो गया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया था कि सोपोर के द्रूसू वाटरगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राइफल, पुलिस के विशेष अभियान समूह तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया गया था.
गौरतलब हो कि 24 जून को भी सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया था. जबकि अन्य एक आतंकवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया था. मारे गए आतंकवादियों में एक शीर्ष कमांडर यावर अहमद डार भी शामिल था.