जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, पूरे इलाके की घेराबंदी
जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के अनंतनाग ( Anantnag) में सुरक्षाबलों और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ जारी है. खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इस दौरान जवानों पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के अनंतनाग ( Anantnag) में सुरक्षाबलों और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ जारी है. खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इस दौरान जवानों पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उन्हें मुंहतोड़ देना शुरू कर दिया है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितने आतंकी छिपे हैं और वे किस आतंकी संगठन से ताल्लुकात रखते हैं.
इससे पहले पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादीयों को मार गिराया था. मारे गये आतंकवादियों की पहचान नैना लिटर पुलवामा के निवासी इरफान अहमद देगु उर्फ अबू जरार और कदलाबल पम्पोर के निवासी तासादुक अमीन शाह के रूप में हुई थी.
गौरतलब हो कि आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन आल आउट चला रखा है. इस साल 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है. कश्मीर घाटी में 31 मई तक विभिन्न आतंकवादी संगठनों के खिलाफ चलाए गए सुरक्षाबलों के लगातार अभियानों में 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे. मारे गए आतंकवादियों में विभिन्न संगठनों के 25 विदेशी आतंकवादी शामिल थे. 31 मई तक हर महीने औसतन 20 आतंकवादी मारे गए थे.