जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच  24 घंटे के भीतर दूसरा मुठभेड़, 2-3 आतंकियों को घेरा
सेना ने पूरे इलाके को घेरा ( फोटो क्रेडिट - ANI )

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग ( Anantnag) में एक बार फिर से सुरक्षाबलों और आतंकियों ( Terrorists ) के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. पिछले 24 घंटे के भीतर यह दूसरा एनकाउंटर है, खुफिया जानकारी मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं. जिसके बाद सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग कर दी. वहीं जवान भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. खबरों के मुताबिक दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.

बता दें कि अनंतनाग जिले में सोमवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के एक मेजर शहीद हो गए और एक आतंकवादी को मार गिराया गया था. मुठभेड़ में एक मेजर समेत तीन सैनिक घायल हो गए. अनंतनाग के बिदूरा गांव में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. गोलीबारी के दौरान एक मेजर गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने के दौरान उनका निधन हो गया.

इससे पहले जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. दरअसल, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने सेना के एक काफिले को निशाना बनाते हुए आईईडी (IED) से हमला किया जिसमें चार जवान घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें:- जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सेना के काफिले पर IED से हमला, 4 जवान घायल

गौरतलब हो कि आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन आल आउट चला रखा है. इस साल 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है. कश्मीर घाटी में 31 मई तक विभिन्न आतंकवादी संगठनों के खिलाफ चलाए गए सुरक्षाबलों के लगातार अभियानों में 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे. मारे गए आतंकवादियों में विभिन्न संगठनों के 25 विदेशी आतंकवादी शामिल थे. 31 मई तक हर महीने औसतन 20 आतंकवादी मारे गए थे.