जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, अनंतनाग एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकियों को किया ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. माना जा रहा है कि बिजबिहारा इलाकें में सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेर रखा है. फिलहाल इलाके को सील कर दिया गया है.
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu And Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) जिले के बिजबिहारा इलाकें में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) अपने अंतिम चरण में है. सुरक्षाबलों ने अब तक हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. फिलहाल इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक अनंतनाग के बाहरी इलाके में एनकाउंटर के दौरान आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह अवंतिपोरा के बाहरी इलाके में अभियान चलाया था. इसी दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.
यह भी पढ़े- कश्मीर में 12 घंटे के अंदर आतंकियों की दूसरी कायराना हरकत, अनंतनाग में आम नागरिक पर बरसाई गोलियां
उल्लेखनीय है कि बीते आठ अक्टूबर को पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था. दक्षिण कश्मीर के डीआईजी अतुल कुमार गोयल ने मुठभेड़ की पुष्टी करते हुए कहा था कि ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर हुए है. उनकी पहचान उफैद फारुक लोन और अब्बास भट के रूप में की गई है. मुठभेड़ स्थल से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद हुआ. दोनों आतंकी जघन्य कृत्यों और आम नागरिकों पर अत्याचार की घटनाओं में शामिल थे.
शोपियां जिले के शीरमाल गांव में सोमवार को एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक समेत दो आतंकियों ने राजस्थान के एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी और एक बाग के मालिक से मारपीट की. घाटी में सेब से भरे ट्रकों की आवाजाही शुरू होने से हताश होकर आतंकियों ने ये कायराना हरकत की.