जम्मू-कश्मीर: नौगाम में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकी ढेर

सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना के उपर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सेना ने भी पलटवार कर रही है. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आतंकी किस संघठन से ताल्लुक रखते हैं

सेना ने पूरे इलाके को घेरा ( Photo Credit: ANI )

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के नौगाम में सेना और आतंकियों के बीच सुबह से जी मुठभेड़ जारी है. खबरों के मुताबिक नौगाम के सुथू इलाके में सेना और आतंकियों की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हो रही है. इस दौरान सेना ने पूरे इलाके को घेर रखा है. सेना को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.

सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना के उपर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सेना ने भी पलटवार कर रही है. सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आतंकी किस संघठन से ताल्लुक रखते हैं.

गौरतलब हो कि कुलगाम जिले में रविवार को एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था. सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि आतंकी यहां छिपे हुए हैं. कई घंटों तक चली मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया जबकि सेना के दो जवान घायल हुए थे. बता दें कि अलगाववादियों ने इन मौतों को हत्याकांड करार दिया और लोगों से सोमवार को विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया था.

Share Now

\