जम्मू-कश्मीर: DDC के तीसरे चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 43.03 प्रतिशत मतदान
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर में जिला विकास परिषद(डीडीसी) चुनाव के तीसरे चरण में शुक्रवार दोपहर 1 बजे तक विभिन्न जिलों के 33 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 43.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
जम्मू, 4 दिसंबर : केंद्रशासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर में जिला विकास परिषद(डीडीसी) चुनाव के तीसरे चरण में शुक्रवार दोपहर 1 बजे तक विभिन्न जिलों के 33 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 43.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. दोपहर 1 बजे तक कश्मीर संभाग में 25 और जम्मू संभाग में कुल 60.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
राज्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक कश्मीर संभाग के कुपवाड़ा में 29.87, बांदीपोरा में 51.96, बारामूला में 28, गांदरबल में 19.15, बडगाम में 45.25, पुलवामा में 9.31, शोपियां में 18.15, कुलगाम में 58.76 और अनंतनाग में 13.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें : देश की खबरें | भाजपा कृषि कानूनों के जरिए किसानों के अधिकारों को कॉर्पोरेट घरानों को बेच रही: तृणमूल कांग्रेस
इसी प्रकार, जम्मू संभाग में, दोपहर 1 बजे तक किश्तवार ने 57.26, डोडा 50.49, रामबन 58.10, रियासी 62.37, कठुआ 53.60, सांबा 60.21, जम्मू 57.96, राजौरी 64.48, और पुंछ में 83.07 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. तीसरे चरण में, कश्मीर संभाग में 16 और जम्मू संभाग में 17 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसके लिए जम्मू में 792 और कश्मीर संभाग में 1,254 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.