पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्‍लंघन, BSF के चार जवान शहीद, 5 घायल

पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में बीएसएफ जवानों में सब-इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, एएसआई राम निवास, एएसआई जतिंद्र सिंह और कांस्टेबल हंस राज शहीद हुए हैं.

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है (Photo Credits: Twitter)

जम्मू. रमजान के पाक महीने में भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और सीमा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में चंबियाल सेक्टर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के चार जवान शहीद हो गए और पांच घायल हो गए. वहीं इस घटना के बाद से बीएसएफ के जवान गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में बीएसएफ जवानों में सब-इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, एएसआई राम निवास, एएसआई जतिंद्र सिंह और कांस्टेबल हंस राज शहीद हुए हैं.

वहीं इस गोलीबारी में घायल जवानों को जम्मू के सतवारी के आर्मी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. बता दें कि पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उलंघन करता आ रहा है. इससे पहले अखनूर में पाक सेना ने अंधाधुंध फायरिंग किया था. जिसमें बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे. फिलहाल भारतीय सेना पाक को इस हमले का करारा जवाब दे रही है.

गौरतलब हो कि 10 जून को जम्मू एवं कश्मीर के केरन सेक्टर में सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था. इस दौरान पांच आतंकवादी ढेर हो गए थे. सेना ने सीमा पार से कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान पांच आतंकवादी मारे गए.

बता दें कि सुरक्षा बलों ने रमजान के मद्देनदर केंद्र सरकार द्वारा घोषित संघर्षविराम के दौरान राज्य में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान को रोक दिया है. लेकिन  आतंकवादियों को घाटी में घुसपैठ करने से रोका जा सके, इसके लिए सीमा पर अतिरिक्त सतर्कता जारी है

Share Now

\