Jammu-Kashmir: अनंतनाग में आतंकियों की गोलीबारी में 2 लोगों की मौत

पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि अनंतनाग के जबलीपोरा बिजबेहरा में आतंकवादियों ने 35 वर्षीय शाहनवाज अहमद भट और 20 वर्षीय संजीद अहमद र्पे पर गोलीबारी की. दोनों ने बाद में दम तोड़ दिया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है.

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) जिले में शनिवार को आतंकवादियों (Terrorists) द्वारा करीब से की गई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि अनंतनाग के जबलीपोरा बिजबेहरा में आतंकवादियों ने 35 वर्षीय शाहनवाज अहमद भट और 20 वर्षीय संजीद अहमद र्पे पर गोलीबारी की. दोनों ने बाद में दम तोड़ दिया. Jammu-Kashmir: सोपोर के वारपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

पुलिस सूत्रों ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है.

बता दें कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जानाकारी दी की उन्होंने जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम के फ्रिसल इलाके में आतंकवादियों के होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जिसके बाद आतंकी को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने कहा कि उसके पास से हथियार और कारतूस आदि मिले हैं. अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. इस बीच सोपोर पुलिस जिले के उस्मानाबाद-वारपुरा में तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी.

Share Now

\