J&K: पुलवामा में घिरे लश्कर के दो टॉप कमांडर, पिछले कई घंटों से जारी है मुठभेड़
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. ताजा अपडेट के मुताबिक सुरक्षाबलों ने मौके पर दो आतंकियों को घेर लिया है.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. ताजा अपडेट के मुताबिक सुरक्षाबलों ने मौके पर दो आतंकियों को घेर लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में निहामा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी और मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी के अनुसार, गोलीबारी जारी है.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट के दो टॉप कमांडर सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक घर में फंस गए. आतंकी इस घर का इस्तेमाल छिपने के लिए करते थे.
लश्कर को दो आतंकी घिरे
आतंकवादी रईस अहमद और रेयाज अहमद डार दोनों ही दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के निवासी हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे, उसमें आग लगी हुई थी और आसमान में धुआं उठ रहा था.
पुलवामा के नेहामा इलाके में एक आतंकी ठिकाने के बारे में सुरक्षा बलों को सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. जब सुरक्षा बलों और पुलिस ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई.