राजस्थान: जैसलमेर में टर्बो और सेना के ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 5 जवान घायल

राजस्थान समेत दूसरे अन्य राज्यों में ठंड की वजह से कई दिनों से कोहर पड़ रहा है. इस कोहरे के चलते राजस्थान के जैसलमेर में रविवार सुबह टर्बो और सेना की गाड़ी के बीच टक्कर हुआ है. जिसमें सेना 5 जवान घायल हुए हैं.

घायल जवान (Photo Credits ANI)

जयपुर: राजस्थान समेत दूसरे अन्य राज्यों में ठंड की वजह से कई दिनों से कोहरा पड़ रहा है. इस कोहरे के चलते जैसलमेर (Jaisalmer)  के पास सोनू गांव (Sonu village) स्थित रविवार सुबह टर्बो और सेना की गाड़ी के बीच  जोरदार टक्कर हुआ है. जिसमें सेना के 5 जवान घायल हुए हैं. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और लोगों की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर सभी जवानों का इलाज चल रहा है. इस भीषण टक्कर में टर्बो का चालक भी घायल हुआ है. उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह सेना की गाड़ी में करीब दर्जन भर से ज्यादा जवान सवार होकर कहीं जा रहे थे. इस बीच ठंड काफी होने के चलते वे जैसलमेर के पास सड़क पर ही किसी एक होटल के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर चाय के लिए रुके थे.  घने कोहरे के बीच जैसलमेर की तरफ से आ रही एक एक टर्बो ने सड़क किनारे खड़े सेना के ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें सेना के करीब पांच जवान घायल हो गए. यह भी पढ़े: हरियाणा: जींद में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ऑयल टैंकर ने ऑटो को मारी टक्कर, सेना की भर्ती से लौट रहे 10 युवकों की मौत

वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद सेना के अधिकारी  घटना स्थल के साथ अस्पताल पहुंचे हुए हैं. घायल लोगों का जहां जैसलमेर राजकीय चिकित्सालय अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं जो इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए है उसे जोधपुर इलाज के लिए भेजा गया है.  फिलहाल शुरुवाती जांच में टक्कर की वजह घना कोहरा कहा जा रहा है. लेकिन पुलिस और सेना की तरफ से इस हादसे की जांच की जायेगी.

Share Now

\