Jaipur Police Arrests Bhawna Sharma: पकड़ी गई खतरनाक हसीना! 8 साल में दर्ज कराए 14 फर्जी रेप केस, झूठे मुकदमे में फंसाना उसके बायें हाथ का खेल
युवती लोगों से फर्जी रेप के मामले दर्ज करके पैसे ऐंठती थी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि भावना शर्मा ने अब तक प्यार के जाल में फंसाकर एक दर्जन से ज़्यादा लोगों के खिलाफ रेप के केस दर्ज किए हैं.
राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आमतौर पर अगर कोई लड़की रेप जैसे गंभीर अपराध का आरोप किसी पर लगाती है तो कानून हर संभव तरीके से लड़की का साथ देता है, लेकिन जयपुर से सामने आया मामला कुछ अलग है. यहां एक युवती लोगों से फर्जी रेप के मामले दर्ज करके पैसे ऐंठती थी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि भावना शर्मा ने अब तक प्यार के जाल में फंसाकर एक दर्जन से ज़्यादा लोगों के खिलाफ रेप के केस दर्ज किए हैं.
14 रेप और ब्लैकमेलिंग के मामले
बताया जा रहा है कि अलग-अलग थाना में वकील के खिलाफ रेप के केस दर्ज कराने वाली महिला को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसका नाम भावना शर्मा है. सामने आया है कि आरोपी महिला ने 14 अलग-अलग रेप और ब्लैकमेलिंग के मामले दर्ज किए हैं. सामने आई खबर के मुताबिक पुलिस ने बताया कि 8 मई को अधिवक्ता नितिन मीणा ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया था.
दर्ज शिकायत के मुताबिक, आरोपी महिला भावना शर्मा ने वकील से दोस्ती बढ़ाई और उस पर शादी का दबाव डाला, फिर उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसे मांगे और कहा कि उसने इससे पहले भी कई लोगों के खिलाफ ऐसे मामले दर्ज कराए हैं. भावना शर्मा ने नितिन मीणा के खिलाफ ज्योति नगर थाने में भी रेप के आरोप में केस दर्ज कराया था.
आठ साल में 14 फर्जी केस
वकील की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और भावना शर्मा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने भावना शर्मा को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है. जांच में अब तक सामने आया है कि भावना शर्मा ने साल 2016 से 2024 तक यानी लगभग आठ साल में 14 मामले दर्ज किए हैं. गुड़गांव की कोर्ट ने महिला द्वारा दर्ज किए गए एक फर्जी रेप के मामले में आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है. पुलिस ने महिला द्वारा दर्ज किए गए मामलों में अपनी अंतिम रिपोर्ट भी दाखिल कर दी है.
भावना शर्मा के खिलाफ सबूत
महिलाओं के खिलाफ अपराधों की विशेष जांच इकाई के अतिरिक्त डीसीपी गुरु शरण राव ने जांच में भावना शर्मा को दोषी पाया है. साथ ही ऑनलाइन पैसे के लेन-देन के कई अन्य सबूत भी मिले हैं.