जयपुर में सुबह 9.43 बजे भूकंप के झटके, जान-माल का नुकसान नहीं
राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक सुबह 9.43 बजे 4.3 की तीव्रता का भूकंप जयपुर के सभी इलाकों में आया. मैसम विभाग ने भूकंप की पुष्टि की है.
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक सुबह 9.43 बजे 4.3 की तीव्रता का भूकंप जयपुर के सभी इलाकों में आया. मैसम विभाग ने भूकंप की पुष्टि की है. हालांकि अभी तक भूंकप से हुई किसी भी प्रकार की जान-माल की हानी की खबर नहीं मिल सकी है.
मैसम विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र जयपुर में 10 किमी की गहराई में था. तीव्रता कम होने के कारण किसी भी प्रकार के नुकसान की गुंजाइश कम ही है. खबरों के मुताबिक भुकंप के झटके तेज थे और ये झटके लगभग 4 सैकेंड तक महसूस किए गए. रविवार का दिन होने के कारण अधिकतर लोग घर पर ही थे इसलिए भूंकप का आभास होते ही लोग दहशत से भागकर घरों से बाहर आ गए.
बता दें कि 6 जुलाई को हरियाणा के सोनीपत जिले में रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. यहां जुलाई महीने में दूसरी बार भूकंप के झटके आए. भूंकप से किसी की जान या किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ था. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके हल्के थे, लेकिन कंपन 30-40 सेकंड तक महसूस किया गया.