दिल्ली: आर्थिक अपराध शाखा ने जयपुर के बिल्डर को निवेशकों से ठगी के आरोप में गिरफ्तार

जयपुर स्थित एक बिल्डर को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने राजस्थान की राजधानी में भूखंडों के लिए पैसे लेकर निवेशकों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले में कुल कथित ठगी की रकम लगभग 38 लाख रुपये है और कुल निवेशकों की संख्या 17 है.

गिरफ्तार (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 14 जनवरी: जयपुर स्थित एक बिल्डर को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Crime Branch) ने राजस्थान की राजधानी में भूखंडों के लिए पैसे लेकर निवेशकों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. अनिल कुमार शर्मा को मंगलवार को जयपुर से गिरफ्तार किया गया.

जांच के दौरान पता चला कि शर्मा ने जयपुर के अजमेर रोड स्थित एनएच-8 (NH-8) पर आशियाना एन्क्लेव (Ashiana Enclave) नाम से हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू किए और झूठे वादों के साथ उन्हें व्यापक प्रचारित किया. उन्होंने स्वामित्व के बिना वादा किए गए आवास इकाइयों के लिए बुकिंग राशि और प्रारंभिक जमा के रूप में निवेश किया.

यह भी पढ़ें: Goa: महिला से ऑनलाइन धोखाधड़ी के जरिए 37 लाख रुपये की ठगी, 2 अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

नियामक या सरकारी अधिकारियों से आवश्यक अनुमोदन लिया. इस मामले में कुल कथित ठगी की रकम लगभग 38 लाख रुपये है और कुल निवेशकों की संख्या 17 है.

Share Now

\