जयपुर: बीजेपी नेता के बेटे ने नशे में धुत होकर कार से 4 लोगों को कुचला, दो की मौत

हीं इस घटना के बाद लोगों की भीड़ भड़क गई और उन्होंने आरोपी भारत भूषण मीना की पिटाई शुरु कर दिन. जिसके बाद कुछ लोगों ने कार को जलाने की कोशिश लेकिन मौके पर पुलिस पहुंच गई और भीड़ पर काबू पा लिया

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ( Photo Credit: ANI )

जयपुर. राजस्थान शराब के नशे में धुत बीजेपी नेता के के बेटे ने गाड़ी से 4 लोगों को रौंद दिया. इस घटना में दो लोगों की जगह पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. मामला राजधानी जयपुर का है जहां बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष बद्री मीणा के बेटे भारत भूषण मीना ने शराब के नशे में धुत हो कर अपने सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचल दिया. हादसा करीब 12 बजे हुआ.

बता दें कि इस घटना के बाद जब आरोपी अपनी गाड़ी से बाहर निकला तो नशे में चूर होने के कारण गिर पड़ा. वहीं आरोपी की गाड़ी के पीछे वाले कांच पर सीएम वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा हिस्से लगे हैं.

वहीं इस घटना के बाद लोगों की भीड़ भड़क गई और उन्होंने आरोपी भारत भूषण मीना की पिटाई शुरु कर दिन. जिसके बाद कुछ लोगों ने कार को जलाने की कोशिश लेकिन मौके पर पुलिस पहुंच गई और भीड़ पर काबू पा लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी भारत भूषण को गिरफ्त में ले लिया है. उसका मेडिकल जांच भी कराई गई है.

Share Now

\