अलवर रेप के विरोध में सड़क पर उतरी भीम आर्मी, चंद्रशेखर आजाद रावण ने किया प्रदर्शन
अलवर रेप के विरोध में सड़क पर उतरी भीम आर्मी (Photo Credit- ANI)

अलवर गैंगरेप (Alwar Rape Case) के विरोध में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद  रावण (Chandrashekhar Azad Ravan) ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजस्थान में प्रदर्शन किया. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में दुकाने बंद करवाई और सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की रैली जहां जहां से गुजरी वहां जाम लग गया. अचानक हजारों लोगों की भीड़ सड़क पर उतर पड़ी. स्थानीय प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है और पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.

अलवर रेप पीड़िता अनुसूचित जाति से हैं इसलिए चंद्रशेखर आजाद खुद इस प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे हैं. अलवर गैंगरेप कांड जिले के थानागाजी इलाके की घटना है जहां 5 दरिंदों ने पति को बंधक बनाकर उसकी पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बलात्कार करने के बाद युवकों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

यह भी पढ़ें- अलवर में एक और गैंगरेप, बहु की डिलीवरी कराने गई सास से एंबुलेंस ड्राइवर और कंपाउंडर ने किया दुष्कर्म

पीड़िता ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई, रिपोर्ट में उसने बताया कि वह अपने पति के साथ 26 अप्रैल को दोपहर 3 बजे बाइक से तालवृक्ष जा रही थी, तभी थानागाजी-अलवर बाइपास रोड पर दुहार चौगान वाले रास्ते से कुछ ही दूर पर उनकी बाइक के आगे 5 युवकों ने अपनी बाइक लगा दी और उन्हें रेाक लिया.वे युवक महिला व उसके पति को रेत के बड़े टीलों की तरफ ले गए और वहां उसके पति के साथ मारपीट की, फिर उन्हें बंधक बना लिया. बंधक बनाने के बाद पति-पत्नी के जबरन वस्त्र उतरवाए गए और महिला के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी फोन कर मारने की धमकी दे रहे हैं.

गैंगरेप मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था. शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की 14 टीमें जुटी हुई हैं. वहीं बीजेपी ने इस घटना के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था समाप्त होने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफा तक मांग लिया है.