मायावती के भाई आनंद कुमार पर आयकर विभाग ने कसा शिकंजा, 400 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती के भाई आनंद कुमार के खिलाफ आयकर विभाग (आईटी) ने बड़ी कार्रवाई की है. आनंद कुमार और उनकी पत्‍नी की 400 करोड़ रुपये की कीमत की बेनामी सात एकड़ जमीन जब्‍त की है.

मायावती (Photo Credit- IANS)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती (Mayawati) के भाई आनंद कुमार (Anand Kumar) के खिलाफ आयकर विभाग (आईटी) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की. आईटी विभाग ने आनंद कुमार और उनकी पत्‍नी की 400 करोड़ रुपये की कीमत की बेनामी सात एकड़ जमीन जब्‍त की है.

आयकर विभाग के दिल्ली स्थित बेनामी निषेध इकाई (Benami Prohibition Unit) ने 16 जुलाई को कुमार के जमीन की कुर्की का निर्देश जारी किया था. यह जमीन उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक सात एकड़ का भूखंड है. इसके अलावा मायावती के भाई के खिलाफ आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामलों की भी जांच कर रहा हैं.

बताया जा रहा है कि आनंद कुमार पूर्व में नोएडा प्राधिकरण में क्लर्क के तौर पर नौकरी करते थे. उन पर एक फर्जी कंपनी शुरू करने का भी आरोप था, जिसके आधार पर उन्होंने करोड़ों का कर्ज लिया हुआ था. साल 2007 में मायावती के उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद से आनंद कुमार ने 49 कंपनियां खोली. माना जाता है कि साल 2014 के अंत तक उनकी संपत्ति 1316 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.

यह भी पढ़े- उपचुनाव से पहले अखिलेश और मायावती पर सीबीआई कसेगी शिकंजा

लोकसभा चुनाव के बाद मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में बीएसपी में बड़े संगठनात्मक बदलाव किए थे. बीते 23 जून को बीएसपी अध्यक्ष ने अपने भाई आनंद कुमार को पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक बनाया.

Share Now

\