मुंबई की जानलेवा गड्ढों को भरने के लिए दो युवक सड़कों पर उतरे

इस जान लेवा गड्ढों से निजात दिलाने के लिए मुंबई के माहिम इलाके में रहने वाले दो युवक सामने आए है. जिनका नाम इरफान मच्छीवाला और मुश्ताक अंसारी.

मुंबई सड़क (Photo Credits: @kshahofficial)

मुंबई: मुंबई में पिछले 20 दिन से बारिश हो रही है हालांकि बारिश कुछ हद तक रुक गई है. लेकिन इस बारिश से मुंबई की सड़के गड्ढों में तब्दील हो गई है. जिसके चलते आए दिन मुंबई और उससे सटे इलाकों में एक्सीडेंट की खबर मिल रही है. वही इन गड्ढों के चलते कई लोगों को मौत का शिकार भी होना पडा है .क्योंकि गड्ढों में पानी भरा होने की वजह से ये नजर नहीं आता है कि पानी के अंदर गड्ढा हैं.

इन जान लेवा गड्ढों से निजात दिलाने के लिए मुंबई के माहिम इलाके में रहने वाले दो युवक सामने आए है. जिनका नाम इरफान मच्छीवाला और मुश्ताक अंसारी.  य़े दोनों साथी रोज शहर के व्यस्त  वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर बने गड्ढों को भरते हैं ताकी एक्सीडेंट नो हो.

वही दोनों युवकों के बारे बताया जा रहा है कि ये दिन में अपना बिजनेस देखते है औऱ काम खत्म होने के बाद शाम को गड्ढे भरने में लग जाते हैं. मुंबई की गड्ढे भरने को लेकर दोनों साथियों का कहना है कि ऐसा करके हम लोगों की जान बचाना चाहते है. उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुआत अप्रैल महीने से किया है और अब तक उन्होंने 20-25 गड्ढे भरे है.

Share Now

\