IRCTC: रेलवे ने 15 अप्रैल से शुरू की टिकट बुकिंग? रिजर्वेशन को लेकर रेल मंत्रालय ने बताई ये बड़ी बात
कोरोना वायरस महामारी के बीच अफवाहों का बाजार भी गरमाया हुआ है. ऐसी ही एक झूठी खबर का भारतीय रेलवे ने खंडन किया है. पिछले कुछ दिनों से टिकट रिजर्वेशन सुविधा बहाल होने को लेकर जमकर अफवाह फैलाया जा रहा था. इस पर रेल मंत्रालय ने गुरुवार को सफाई दी है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच अफवाहों का बाजार भी गरमाया हुआ है. ऐसी ही एक झूठी खबर का भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने खंडन किया है. पिछले कुछ दिनों से टिकट रिजर्वेशन सुविधा बहाल होने को लेकर जमकर अफवाह फैलाया जा रहा था. इस पर रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने गुरुवार को सफाई दी है.
एक ट्वीट में रेल मंत्रालय ने कहा “कुछ मीडिया रिपोर्टों ने दावा किया है कि रेलवे ने लॉकडाउन अवधि की अवधि खत्म होने के बाद यानि 15 अप्रैल के लिए आरक्षण शुरू कर दिया है. यह स्पष्ट किया जाता है कि 14 अप्रैल के बाद की यात्रा के लिए आरक्षण कभी रोका ही नहीं गया था. और यह किसी भी नई घोषणा से संबंधित भी नहीं है.” भारतीय रेलवे 20 हजार डिब्बों को बनाएगी आइसोलेशन वार्ड, कोरोना संक्रमित 3.2 लाख मरीजों का हो सकेगा इलाज
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल से 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसकी अवधि 14 अप्रैल को खत्म हो रही है. ऐसे में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाने लगा कि लॉकडाउन के बाद यानी 15 अप्रैल से रेल टिकट मिलने शुरू हो गए है.
21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए रेलवे ने सभी यात्री ट्रेनों और सभी यात्री टिकटों को 14 अप्रैल 2020 तक रद्द कर दिया. साथ ही एस अवधि के सभी टिकटों का पूर्ण रिफंड देने का ऐलान किया. वर्तमान में देश के सभी बुकिंग काउंटर (PRS) बंद हैं. जबकि आईआरसीटीसी (IRCTC) की अधिकारिक वेबसाइट- www.irctc.co.in से बुकिंग (15 अप्रैल से) जारी है.