चेन्नई: राहुल गांधी की प्रधानमंत्री को बड़ी चुनौती, कहा- रॉबर्ट वाड्रा के साथ भ्रष्टाचार मामले में मोदी की भी जांच करो'

राहुल गांधी बुधवार को चेन्नई दौरे पर स्टेला मैरिस कॉलेज में एक कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष ने छात्रों से बातचीत की. इस दौरान एक छात्र ने उनसे रॉबर्ट वाड्रा के उनके खिलाफ एडी में चल रहे मामलों को लेकर सवाल किया. जिस दौरान उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि देश का कानून सब पर बराबर लागू होता है.

राहुल गांधी (Photo Credtis ANI)

चेन्नई: लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) के जीत के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रैलियों के साथ साथ लोगों से मिलना जुलना तेज कर दिया है. वे बुधवार को चेन्नई दौरे पर थे. जहां पर उन्होंने स्टेला मैरिस कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों से बातचीत की. इस दौरान एक छात्र ने रॉबर्ट वाड्रा खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में चल रहे पूछताछ को लेकर सवाल किया. जिस दौरान उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि देश का कानून सब पर बराबर लागू होता है. ऐसे में रॉबर्ट वाड्रा  के साथ- साथ पीएम मोदी से भी पूछताछ होनी चाहिए.

कॉलेज छात्रों से बातचीत के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल सौदे में हुए कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि 'रॉबर्ट वाड्रा पर सरकार को हर कार्यवाही करने का अधिकार है. लेकिन वे चाहते है कि भ्रष्टाचार मामले में पीएम मोदी के खिलाफ भी जांच होनी चाहिए. क्योकिं आपके पास सभी संसाधन हैं, लेकिन क्या कभी पीएम ने खुद राफेल पर एक शब्द भी बोला है? राहुल गांधी ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा मामले की जांच में पूरी तरफ से सहयोग कर रहे हैं, लेकिन पूरा देश जानता है कि पीएम ने राफेल डील में क्या किया, लेकिन फिर भी उन्होंने चुप्पी साध रखी है. यह भी पढ़े: राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- प्रधानमंत्री राफेल मामले की जांच से क्यों डर रहे हैं

मोदी सार्वजनिक रूप से महिलाओं से बात नहीं कर सकते: राहुल 

स्टेला मैरिस कॉलेज में छात्रों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि 'मैं पूछना चाहता हूं क्या मोदी में इस तरह से तीन हजार महिलाओं के सामने खड़े होकर जवाब देने की हिम्मत है?'' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'कितनी बार आपको या आप जैसी छात्राओं को मौका मिला है पूछने का कि पीएम जी देश में शिक्षा के बारे में आप क्या सोचते हैं? इसके बारे में क्या सोचते हैं? उसके बारे में क्या सोचते हैं? पीएम 3000 लोगों के सामने खड़े होकर खुलकर सवाल-जवाब क्यों नहीं करते.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होने के बाद देश भर में इन दिनों चुनावी आचार संहिता लगा हुआ है. सात चरणों में इस बार वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे जबकि अंतिम चरण की वोटिंग 19 मई को होगी. वोटों की गिनती 23 को की जाएगी.

Share Now

\