वाशी सहित नवी मुंबई के कई इलाकों में इंटरनेट बंद
मुंबई से सटे वाशी और नवी मुंबई के कुछ इलाकों में गुरुवार को इंटरनेट सेवाओं को बंद करने की खबर आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई और नवी को जोड़नेवाले वाशी पुल को पार करने के बाद लोग मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे हैं.
मुंबई: मुंबई से सटे वाशी और नवी मुंबई के कुछ इलाकों में गुरुवार को इंटरनेट सेवाओं को बंद करने की खबर आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई और नवी को जोड़नेवाले वाशी पुल को पार करने के बाद लोग मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे हैं. लोगों ने गुरुवार की सुबह 4 बजे से इंटरनेट एक्सेस नहीं होने की शिकायत की है.
जानकारी के मुताबिक नवी मुंबई के कई इलाकें में मोबाइल नेटवर्क की समस्या के कारण ईडीसी भुगतान मशीनें बगही काम नहीं कर रही थी. जिसकी वजह से लोगों को खासा परेशानी झेलनी पड़ रही है. बता दें कि यह मशीन कैशलेस पेमेंट के लिए पेट्रोल पंप, टोल और कई दुकानों किया जाता है.
माना जा रहा है की इंटरनेट सेवाओं को बाधित करने के पीछे मराठा आंदोलन कारण हो सकता है. मराठा संगठनों द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर बुलाए गए महाराष्ट्र बंद के दूसरे चरण में राज्य में मुंबई व तटवर्ती जिलों में मिलीजुली प्रतिक्रिया रही. बुधवार को हिंसा की कई घटनाएं हुईं. मराठा कार्यकर्ताओं के बड़े समूह सुबह से भागवा झंडे व बैनरों से लैस दिखाई दिए और सड़कों पर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला. कई जगहों पर तोड़फोड़ भी की गई. इस दौरान मुंबई व दूसरे जिलों- पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरि व सिधुदुर्ग में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही.
मुंबई के कई हिस्सों में सड़कों को अवरुद्ध कर दिया गया था. ठाणे में उपनगरीय रेलवे प्रणाली को रोकने का प्रयास किया गया था. नवी मुंबई में शहर की परिवहन बसों पर पत्थर फेंके गए और प्रदर्शनकारियों ने निजी यातायात के वाहनों को भी रोका. परिवहन निगम की एक बस में आग लगा दी गई.
मराठा क्रांति मोर्चा द्वारा बुलाए गए राज्यव्यापी बंद का आज दूसरा चरण था. इसका पहला चरण मंगलवार को महाराष्ट्र के उत्तरी, पश्चिमी व मराठावाड़ा क्षेत्रों में आयोजित किया गया था. मराठा सरकारी नौकरियों व शिक्षा में उचित आरक्षण की मांग कर रहे हैं और इसके लिए बीते दो सालों से शांतिपूर्ण आंदोलन होते रहे हैं, लेकिन, सोमवार को औरंगाबाद में एक मराठा युवक की आत्महत्या की वजह से मंगलवार को यह आंदोलन हिंसक हो गया.