Mumbai Water Cut: मुंबईकर ध्यान दें! आपके शहर में कल से सुबह 11 बजे से दो दिन नहीं आएगा पानी, BMC ने लोगों से संभलकर इस्तेमाल करने की अपील की

मुंबई में अभी गर्मी की शुरुआत होनी है. लेकिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लोगों को अभी से ही पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा शुरु हो गया हैं. मुंबईकरों के लिए पानी से जुडी ही खबर है. आपने शहर में कल यानी बुधवार पांच फरवरी से सुबह 11 बजे से 6 फरवरी शमा 5 बजे तक पानी की कटौती रहेगी.

(Photo Credits Pixabay)

Mumbai Water Cut: मुंबई में अभी गर्मी की शुरुआत होनी है. लेकिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लोगों को अभी से ही पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा शुरु हो गया हैं. मुंबईकरों के लिए पानी से जुडी ही खबर है. आपने शहर में कल यानी बुधवार पांच फरवरी से सुबह 11 बजे से 6 फरवरी शमा 5 बजे तक पानी की कटौती रहेगी. यानि मुंबई वासियों को कल

BMC ने संभलकर पानी खर्च करने की अपील की

मुंबई दो दिन पानी के कटौती के दौरान मुंबई करों को परेशान  ना होना पड़े बीएमसी ने लोगों से संभलकर इस्तेमाल करने की अपील की हैं. ताकि उन्हें पानी के लिए परेशान ना होना पड़े. यह भी पढ़े: Navi Mumbai Water Cut: नवी मुंबई में 4 फरवरी मंगलवार को नहीं आया आएगा पानी, संभलकर इस्तेमाल करने की नागरिकों से महानगर पालिका ने की अपील

 मुंबई के इन इलाकों में दो दिन नहीं आएगा पानी

बीएमसी को इस वजह से करनी पड़ रही है कटौती

मुंबई में दो दिन पानी की कटौती को लेकर पिछले हफ्ते एक्स पर ट्वीट कर नागरिकों को जानकारी दी. बीएमसी ने अपने सूचित करते हुए बताया कि पवई एंकर ब्लॉक और मारोशी वॉटर शाफ्ट के बीच 2400 मिमी व्यास की नई पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया है. इसीलिए 1800 मिमी व्यास वाले तानसा पूर्वी और पश्चिमी पाइपलाइन को आंशिक रूप से अलग करने का कार्य किया जाएगा, जिससे 2400 मिमी व्यास वाली नई पाइपलाइन को शुरू किया जा सके. इसलिए बीएमसी को कटौती करना पड़ रहा है.

Share Now

\