LPG Price Hike: 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 6.5 रुपये की बढ़ोतरी, जानें अब कितने में मिलेगा
तेल कंपनियों ने होटलों और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर (19 किलो) के दामों में 15.50 रुपए की बढोत्तरी कर दी है. हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14 किलो) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है.
LPG Price Hike: तेल कंपनियों ने होटलों और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर (19 किलो) के दामों में 6.5 रुपए की बढोत्तरी कर दी है. नई दरों के अनुसार, मुंबई में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1,605 रुपये, दिल्ली में 1,646 रुपये, कोलकाता में 1,764.50 रुपये और चेन्नई में 1,817 रुपये हो गई है. स्थानीय करों के अनुसार कीमतें राज्य दर राज्य अलग-अलग होती हैं. इससे पहले 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 1 जुलाई से 30 रुपये की कटौती की गई थी.
हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14 किलो) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है और यह 803 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम के हिसाब से ही मिल रही हैं.
ये भी पढें: विमान ईंधन की कीमत में दो प्रतिशत की वृद्धि, वाणिज्यिक LPG की कीमत 6.5 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी
बता दें, सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) हर महीने की पहली तारीख को बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दर के आधार पर विमान ईंधन व रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. मार्च के मध्य में कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
Tags
संबंधित खबरें
LPG Price Cut: 1 जनवरी 2025 से सस्ते हुए कॉमर्शियल गैस सिलेंडर, जानें आपके शहर में क्या है नया रेट
Flight Ticket Price Hike: फ्लाइट के टिकट हो सकते हैं महंगे, तेल कंपनियों ने बढ़ाए एविएशन फ्यूल के दाम
LPG Cylinder Price Hike: महंगाई का झटका! LPG सिलेंडर की कीमतों में फिर हुआ इजाफा, जानें कितने बढ़े दाम
LPG Gas Cylinder Price Hike: 1 नवंबर की सुबह महंगाई का झटका! कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े, जानें नई कीमतें
\