तेजस्वी यादव का मोदी सरकार पर आरोप, हर महीने युवाओं से छीन रही 1.3 करोड़ नौकरियां
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Photo Credit : Twitter)

पटना, 9 जुलाई : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हर महीने 1.3 करोड़ नौकरियां छीनने का आरोप लगाया. तेजस्वी यादव ने ट्विट में लिखा, 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान, एनडीए ने लोगों को 19 लाख नौकरियां देने का वादा किया था. 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था और आश्वासन दिया था कि 2022 तक देश के 80 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा.

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि इस सरकार ने नौकरी देने के बजाय हर महीने 1.3 करोड़ नौकरियां छीन ली हैं. बेरोजगारी उन प्रमुख मुद्दों में से एक है जो राजद नेता भाजपा सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ उठाते रहे हैं. यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रियों को बचाने के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रही सेना

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में सत्ता में चुने जाने पर 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था.