SBI ग्राहक ध्यान दें! 1 जुलाई से ATM से कैश निकालना हो जाएगा महंगा, यहां पढ़ें डिटेल्स
एसबीआई (SBI) के ग्राहकों के लिए एक जुलाई से ATM से कैश निकलना महंगा पड़ने वाला है. दरअसल कल यानी 1 जुलाई से बैंक के एटीएम से कैश निकालने के नियम बदलने जा रहे हैं. SBI के खाताधारकों को एटीएम से निकासी पर मिल रही रियायतें एक जुलाई से बंद हो जाएंगी.
एसबीआई (SBI) के ग्राहकों के लिए एक जुलाई से ATM से कैश निकलना महंगा पड़ने वाला है. दरअसल कल यानी 1 जुलाई से बैंक के एटीएम से कैश निकालने के नियम बदलने जा रहे हैं. SBI के खाताधारकों को एटीएम से निकासी पर मिल रही रियायतें एक जुलाई से बंद हो जाएंगी. बता दें कि एसबीआई ने तीन महीने (अप्रैल, मई, जून) में कोरोना संकट के चलते सभी एटीएम से लेनदेन को मुफ्त किया हुआ है. बैंक ने अपने खाताधारकों के लिए सिर्फ अपने एटीएम के साथ-साथ दूसरे बैंकों के एटीएम से होने वाली लेनदेन पर भी शुल्क माफ किए हुए हैं.
छूट की घोषणा तीन महीने की अवधि 30 जून 2020 को समाप्त हो रही है. 1 जुलाई से पुराने नियम फिर से लागू होने जा रहे हैं. वित्त मंत्री द्वारा 24 मार्च को घोषणा की गई थी कि किसी भी दूसरे बैंक के एटीएम से निकासी करने पर ग्राहकों से तीन महीने तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसके बाद एसबीआई ने एटीएम से लेनदेन पर शुल्क माफ किया था. यह भी पढ़ें: भारतीय स्टैट बैंक एसबीआई लाइफ में हिस्सेदारी बेचेगा.
एसबीआई ने एक बयान में कहा था, 'वित्त मंत्री द्वारा 24 मार्च को की गई घोषणा को देखते हुए SBI ने तय किया है कि एसबीआई एटीएम और दूसरे बैंको के ATM से मुफ्त लेनदेन की संख्या पार होने पर भी एटीएम लेनदेन के लिए 30 जून तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.'
जून के अंत तक सभी बैंक खाताधारकों को इस छूट का लाभ मिला, लेकिन बैंक द्वारा इस लाभ को आगे बढ़ाने के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है. इसका मतलब है कि एटीएम पर सेवा शुल्क केवल 30 जून तक ही माफ रहेंगे और एक जुलाई से एसबीआई ग्राहकों को निश्चित मुफ्त संख्या से अधिक एटीएम से लेनदेन करने पर निर्धारित सेवा शुल्क देना होगा.
गैर-मेट्रो शहरों में, एसबीआई 10 मुफ्त लेनदेन की अनुमति देता है, जिसमें पांच एसबीआई एटीएम से और पांच अन्य बैंकों से लिए जा सकते हैं. लिमिट खत्म होने के बाद कैश ट्रांजैक्शन से 20 + GST और नॉन-कैश ट्रांजैक्शन से 8 + GST वसूला जाता है.