RRC ग्रुप डी भर्ती 2019: रेलवे में निकली 1 लाख भर्ती, ऐसे करें आवेदन

आरआरबी भर्ती 2019: रेलवे में भर्ती के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. यह आवेदन 12 अप्रैल तक खुला रहेगा. आपको बता दें कि देश के सभी 21 रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एनटीपीएस में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट के 13 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Photo Credits: Facebook)

आरआरसी ग्रुप डी भर्ती 2019:  रेलवे में भर्ती के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. यह आवेदन 12 अप्रैल तक खुला रहेगा. आपको बता दें कि देश के सभी 21 रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एनटीपीएस में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट के 13 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आप सभी इस आवेदन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी की गई नोटिस के अनुसार रिजर्व वर्ग के छात्रों का रिजल्ट उन्हीं के कोटे में निकाला जाएगा. दसवीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक ले लिए यह आवेदन निकला गया है. अभी कोटा के लोग इस आवेदन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के समय डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान आपको ओरिजिनल दस्तावेज अटैच करने होंगे.

आपके आवेदन की समय सीमा का आखिरी दिन 12 अप्रैल 2019 है. उम्मीदवार अगर पास होते हैं तो उन्हें इन बातों का ध्यान रखना होगा. पीईटी परीक्षा (PET Exam) में बुलाए गए पुरुष और महिला का फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट होगा. जहां पुरुषों को एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी. तो वहीं महिलाओं को एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दुरी 2 मिनट में तय करनी होगी. फिर पुरुषों को 4 मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी और महिलाओं को 5 मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी.

यह भी पढ़ें: रेलवे ऑनलाइन परीक्षा के परीक्षार्थियों के साथ अन्याय कर रहा है रेलवे भर्ती बोर्ड, पढ़िए पूरा मामला

तबतक आप अपने पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रेलवे के लिए कुल 1,03,769 भर्तियां निकली गई हैं. यहां दसवीं पास से आईटीआई (IIT) पास तक की योग्यता अनिवार्य है. इस भर्ती के लिए 18 से 33 आयु के लोग ही अप्लाई कर सकते हैं. यहां ओबीसी (OBC) के लिए 3 वर्ष और एससी (SC) , एसटी (ST) कैटेगरी के लिए 5 वर्ष तक की छूट दी गई है. जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों के लिए 10 प्रतिशत रिजर्वेशन भी मिलेगा. कुल मिलाकर इस भर्ती के लिए आपका शारीरिक विकास और तंदरुस्ती, शिक्षा और मानसिक उपस्तिथि अनिवार्य है.

Share Now

\