इस साल के अंत तक बंद हो जाएंगे यह ATM कार्ड, जल्द बदलवा लें

अगर आपके पास मैग्नेटिक वाला एटीएम कार्ड है तो जल्द ही इसे बदलवा लें. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ग्राहकों के एटीएम-डेबिट व क्रेडिट कार्ड की जानकारियों को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए कड़ा कदम उठाया है. दिसबंर 2018 के बाद मैग्नेटिक एटीएम काम करने बंद कर देंगे.

मैग्नेटिक पट्टी वाला एटीएम कार्ड बंद (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली: अगर आपके पास मैग्नेटिक वाला एटीएम कार्ड है तो जल्द ही इसे बदलवा लें. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ग्राहकों के एटीएम-डेबिट व क्रेडिट कार्ड की जानकारियों को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए कड़ा कदम उठाया है. दिसबंर 2018 के बाद मैग्नेटिक एटीएम काम करने बंद कर देंगे.

आरबीआई के आदेश का पालन करते हुए सभी बैंकों ने कार्डों को बदलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इसलिए आप भी बैंक से मैग्नेटिक कार्ड को बदलकर चिप वाला एटीएम कार्ड बड़ी ही आसानी से ले सकते है. इसके लिए ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. एटीएम कार्ड रिप्लेस करने की डेडलाइन दिसंबर 2018 है.

आरबीआई ने एटीएम कार्ड के अलावा सभी बैंकों को मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले क्रेडिट कार्ड भी बदलने के लिए कहा हैं. आरबीआई के मुताबिक मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड की तकनीक अब पुरानी हो गई है. यह तकनीक पूरी तरह से सुरक्षित भी नहीं है. इसलिए यह कदम उठाया जा रहा है. बात दें कि इस संबंध में शीर्ष बैंक ने वर्ष 2016 में ही नोटीफिकेशन जारी कर दिया था.

चिप वाले एटीएम कार्ड में ग्राहकों की जानकारी चिप में होती है. इसलिए इसे चुराया नहीं जा सकता है. इसके अलावा चिप वाले कार्ड में हर ट्रांजैक्‍शन के लिए एक इनक्रिप्‍टेड कोडबनता है जिससे सेंध लगाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. जबकि मैग्‍नेटिक पट्टी वाले एटीएम कार्ड से जानकारियाँ ऊपर ही छपी होती है जो कि हैकर या ठग के लिए कॉपी करना आसान होता है. इसी मैग्‍नेटिक पट्टी पर दिए गए डाटा को कॉपी करके नकली कार्ड भी बनाया जा सकता है. जिससे खाताधारकों के अकाउंट से पैसे आसानी से निकाले जा सकते है. इसलिए यह सिक्योर नहीं होता.

Share Now

\