RBSE Rajasthan Board Result Estimated date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) से जुड़े लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म होने को है. बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट की तारीख घोषित करने वाला है. उत्तर पुस्तिकाओं की जांच लगभग पूरी हो चुकी है और अब रिजल्ट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है.
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई 2025 के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है. हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से कोई निश्चित तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा जिसमें सटीक तारीख और समय की जानकारी दी जाएगी.
रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका
- जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, छात्र निम्नलिखित तरीके से अपना परिणाम देख सकते हैं:
- सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rajresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर “RBSE 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि भरें.
- जानकारी सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
20 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
इस साल बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 20 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक राज्यभर के 6,187 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गईं. अब ये सभी छात्र और उनके अभिभावक रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
राजस्थान बोर्ड की टीम अब रिजल्ट तैयार करने के अंतिम चरण में है. एक बार सभी तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी हो जाने के बाद, बोर्ड परिणाम को वेबसाइट पर लाइव कर देगा. छात्रों से अनुरोध है कि वे आधिकारिक वेबसाइट और बोर्ड के सोशल मीडिया पेजों पर नजर बनाए रखें, ताकि रिजल्ट से जुड़ी कोई भी जानकारी न छूटे.













QuickLY