Rajasthan Shocker: पानी के बर्तन छूने पर स्कूल में दलित छात्र की पिटाई, गुजरात के अस्पताल में मौत
सांंकेतिक तस्वीर (Photo Credit : IANS)

जयपुर, 13 अगस्त: राजस्थान (Rajasthan) के जालोर (Jalore) जिले के एक स्कूल में पानी के कंटेनर को छूने पर पिटाई (Dalit Student Thrashed) के बाद अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज करा रहे तीसरी कक्षा के दलित छात्र की शनिवार को मौत हो गई. Delhi Shocker: दीवार पर पेशाब करने को लेकर हुई बहस में युवक की चाकू मारकर हत्या

मृतक बच्चे के पिता देवाराम ने कहा कि 20 जुलाई को लड़के ने पानी के एक बर्तन को छुआ था, जिससे उसके शिक्षक चैल सिंह भड़क गए, जिसने उसे इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसकी हालत गंभीर हो गई.

"जातिवाद के नाम पर मेरे बेटे को स्कूल में पीटा गया. पिटाई के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, इसलिए हम उसे जालोर जिला अस्पताल ले गए. वहां से उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया. वहां उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ, हमने कुछ दिनों बाद उसे अहमदाबाद ले गए. शनिवार दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई."

प्रारंभिक रिपोर्ट में पता चला है कि पिटाई के दौरान बच्चे के कान की नस फट गई थी.घटना जालोर जिले के सुराणा गांव की है. बच्चे की मौत के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक चैल सिंह को हिरासत में ले लिया.

बच्चा सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ रहा था. मामले की जांच के लिए मुख्य प्रखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया है.

जालौर के एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा कि आईपीसी और एससी और एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.