13 वें दिन भी बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए आपके शहर में कितनी है कीमत
बता दें कि दिल्ली- 68.90, कोलकाता- 71.45, मुंबई- 73.36, चेन्नई- 72.74, बंगलोर- 70.09, भोपाल- 72.52, चंडीगढ़-66.91, गांधीनगर-74.05, हैदराबाद-74.89, जयपुर-73.36, लखनऊ- 69.06, पटना-73.60, रांची-72.74 रुपये प्रतिलीटर है.
नई दिल्ली: महंगाई से परेशान जनता को राहत नहीं मिल रही है. बता दें कि पेट्रोल और डीज़ल लगातार 13वें दिन महंगा हो गया है. आज पेट्रोल 13 पैसे और डीज़ल 16 पैसे महंगा हो गया. मुंबई में 85 रुपये 78 पैसे और डीज़ल 73 रुपए 36 पैसे प्रति लीटर हो गया है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 77 रुपये 97 पैसे हो गया है तो डीज़ल 68 रुपये 90 पैसे हो गया. देश के कई शहरों में पेट्रोल 85 रुपये प्रति लीटर के पार कर गया. वहीं डीज़ल की क़ीमत 75 रुपये प्रति लीटर के क़रीब पहुंच गई है. ज्ञात हो कि कर्नाटक चुनाव के बाद 14 मई से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. दिल्ली में कर्नाटक चुनाव के बाद पेट्रोल की कीमत में अबतक 3.33 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. साथ ही डीजल कीमत में 2.96 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
दूसरी तरफ पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों पर मोदी सरकार की ओर से अब तक सिर्फ़ आश्वासन मिला है. बीते शुक्रवार दिल्ली में पेट्रोल के भाव 77.83 रुपए प्रति लीटर थी। इसी तरह पेट्रोल के भाव कोलकाता में 80.47 रुपए, मुंबई में 85.65 रुपए और चेन्नई में 80.80 रुपए हो गए। दिल्ली में डीजल का शुक्रवार को भाव 22 पैसे बढ़कर 68.75 रुपए हो गया। 1 लीटर डीजल का कोलकाता में भाव 71.30 रुपए, मुबंई में 73.20रुपए और चेन्नई में 72.58 रुपए हो गया है.
आज क्या है पेट्रोल की कीमत?
बता दें कि दिल्ली- 77.97, कोलकाता-80.61, मुंबई- 85.78, चेन्नई- 80.95, बंगलोर- 79.24, भोपाल- 83.59, चंडीगढ़- 74.99, गांधीनगर- 77.26, हैदराबाद- 82.60, जयपुर- 80.75, लखनऊ-78.46, पटना- 83.44, रांची 77.62 रुपये प्रतिलीटर है.
आज क्या है डीजल की कीमत?
बता दें कि दिल्ली- 68.90, कोलकाता- 71.45, मुंबई- 73.36, चेन्नई- 72.74, बंगलोर- 70.09, भोपाल- 72.52, चंडीगढ़-66.91, गांधीनगर-74.05, हैदराबाद-74.89, जयपुर-73.36, लखनऊ- 69.06, पटना-73.60, रांची-72.74 रुपये प्रतिलीटर है.